कन्नौज, अक्टूबर 22 -- छिबरामऊ। नगर के तिरंगा तिराहे से कुछ दूरी पर स्थित एक कबाड़ी की दुकान में आतिशबाजी के रॉकेट से देर रात भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए जिले की सभी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। इसके अलावा नगरपालिका के आधा दर्जन से अधिक पानी के टैंकर भी लगातार पानी की आपूर्ति में जुटे रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। नगर के मोहल्ला इंदिरानगर निवासी मुकेश कुमार चक्रवर्ती की तिरंगा तिराहे के पास कबाड़े की दुकान है। दीवाली की देर रात किसी व्यक्ति द्वारा छोड़ा गया आतिशबाजी का रॉकेट दुकान में आ गिरा, जिससे अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसमान छूती लपटों और घने धुएं के गुबार से आसपास का इलाका दहशत में...