मोतिहारी, अगस्त 20 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में चल रहे एंटी-रैगिंग सप्ताह का समापन बुद्ध परिसर, बनकट स्थित वृहस्पति सभागार में समारोहपूर्वक किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य वक्ता विवि के कुलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त सिंह शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रैगिंग की प्रवृत्ति को न केवल अनुशासनहीनता, बल्कि एक गंभीर सामाजिक अपराध करार दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शून्य सहिष्णुता की नीति पर कार्य करता है। प्रत्येक विद्यार्थी को सुरक्षित, सम्मानजनक एवं प्रेरणादायक वातावरण उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को आपसी सहयोग, सम्मान और भाईचारे की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस दौरान कुलानुशासक बोर्ड के सदस्य डॉ. सुजीत चौधरी, डॉ. नरेन्द्र ...