आजमगढ़, नवम्बर 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। साबरमती एक्सप्रेस में महिला यात्री ने मंगलवार को मासूम बेटी के लिए 'रेल मदद' ऐप पर गर्म दूध की मांग की। रेलवे विभाग ने तत्परता दिखाई। ट्रेन के आजमगढ़ स्टेशन पहुंचते ही टिकट निरीक्षक ने बच्ची को गर्म दूध दिया। इससे विह्वल मां ने अफसरों और कर्मचारियों का आभार जताया। रेल विभाग ने यात्रियों की मदद के लिए 'रेल मदद' ऐप और हेल्प लाइन नंबर 139 जारी किया है। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी) के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह पौने आठ बजे अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस के एसी कोच ए-1 में बर्थ संख्या 13 पर महिमा अपनी मासूम बिटिया के साथ यात्रा कर रही थीं। उनकी बच्ची को भूख लगी थी। उन्होंने 'रेल मदद' ऐप पर उसके लिए गर्म दूध की मांग की। ट्रेन में पैंट्रीकार नहीं होने से दिक्कत हुई। वाराणसी मंडल के कामर्शियल ...