लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- पलिया में बड़ी रेल लाइन न होने की सूचना से शहरवासियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। आक्रोशित शहरवासियों ने रेल नहीं तो वोट नहीं की आवाज बुलंद करते हुए सोशल मीडिया पर मतदान का बहिष्कार करने की मुहिम छेड़ दी है। लोगों का कहना है कि रेल यातायात न होने से पलिया का विकास थम जाएगा और व्यापारियों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ेगा। बता दें कि पलिया क्षेत्र में हर साल बाढ़ आने के चलते क्षेत्र के विकास का पहिया एकाएक थम सा गया है। पिछले कई सालों से शारदा नदी की बाढ़ का पानी पलिया भीरा के बीच रेल लाइन को काट देता है जिसके चलते ट्रेनों का यातायात ठप हो जाता है। वहीं पलिया में बड़ी रेल लाइन न होने की सूचना से शहरवासियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। आक्रोशित शहरवासियों ने रेल नहीं तो वोट नहीं की आवाज बुलंद करते हुए ...