अल्मोड़ा, नवम्बर 26 -- जिला कार्यालय में बुधवार को रेफरल मॉनिटरिंग समिति की पहली बैठक हुई। इसमें अस्पतालों की आरे से प्रस्तुत सभी रेफरल मामलों की समीक्षा की गई। डीएम ने रेफर होने के बाद भी मरीज से अपडेट लेते रहने के निर्देश दिए। बुधवार को हुई बैठक में डीएम अंशुल सिंह ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेफरल से संबंधित प्रत्येक प्रकरण का नियमानुसार समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। संसाधनों का शत प्रतिशत प्रयोग करें। एम्बुलेंस सेवा और अस्पतालों का बेहतर समन्वय सुनिश्चित करें। सभी अस्पतालों में जच्चा बच्चा के सभी केसों का सुव्यवस्थित डेटा रखें। रेफरल मामलों की नियमित निगरानी और फीडबैक प्रणाली को प्रभावी बनाकर सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाएं। रेफर करने से पूर्व ही यह सुनिश्चित कर लें कि दूसरे अस्पताल में इ...