नई दिल्ली, मई 11 -- मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। 11 मई यानी आज ही ये स्पेशल दिन है, जब आप अपनी मां से अपने दिल की बात बोलने के साथ उनके दिन को यादगार बना सकते हैं। मां से अपने अटूट प्रेम और उनकी ममता को सेलिब्रेट करने के लिए भेज दें ये इमोशनल शायरी वाले मैसेज और बोलें हैप्पी मदर्स डे। जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬, जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां, जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎, जिंदगी देने वाली भी होती है मां।हैप्पी मदर्स डे रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां, हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां.हैप्पी मदर्स डे घुटनों से रेंगते -रेंगते कब, पैरो पर खड़ा हो गया, मां तेरी ममता की छांव में, न जाने कब बड़ा हो गया !हैप्पी मदर्स डे ह...