नई दिल्ली, जून 5 -- पॉपुलर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव अब टीवी दुनिया के जाने-माने सिलेब बन चुके हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बिग बॉस ओटीटी और लाफ्टर शेफ्स में बाकी कंटेस्टेंट के साथ रिश्ते को लेकर बात की। उन्होंने विकी जैन, अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक का नाम लेते हुए कहा कि सभी के साथ उनके रिश्ते बहुत अच्छे हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि जब तक उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा नहीं लिया था तब तक वो उन्होंने कभी मुंबई नहीं देखा था।बिग बॉस ओटीटी पर क्या बोले एल्विश यादव ई टाइम्स टीवी के साथ खास बातचीत में एल्विश यादव ने कहा, "बिग बॉस मेरे जीवन में टर्निंग प्वाइंट रहा। बिग बॉस से पहले, मैं बिग बॉस जैसे काम करता था जिसकी वजह से मैं थोड़ा फेमस हुआ था। हालांकि, बिग बॉस ने मेरे लिए मुंबई के दरवाजे खोले हैं। मैंने...