रुद्रपुर, अगस्त 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भोपाल और इंदौर के पांच दिवसीय अध्ययन दौरे से लौटे मेयर विकास शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर को उत्तराखंड का मॉडल शहर बनाने के लिए हरित वातावरण, जनभागीदारी और आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाएगा। रविवार को नगर निगम में प्रेस वार्ता कर मेयर विकास शर्मा ने कहा कि इंदौर में कचरा निस्तारण का हाईटेक मॉडल अपनाया गया है, जहां ट्रिपल आर(रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल) तकनीक से हर प्रकार का कचरा अलग कर रिसाइकिल किया जाता है। कपड़े से लेकर ई-वेस्ट तक का पुनः उपयोग किया जाता है, जिससे कचरा बोझ घटने के साथ आय भी होती है। मेयर ने कहा कि यह व्यवस्था रुद्रपुर में भी लागू की जाएगी। महिलाओं को जैविक कचरे से खाद बनाने का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और खाद बनाने वाली महिलाओं को यूजर चार्ज में छूट मिलेगी। उन्होंने बताया ...