गिरडीह, सितम्बर 7 -- जमुआ, प्रतिनिधि। 6 सितंबर को जमुआ जमुआ बाजार में लगाई गई स्ट्रीट लाइट का विधायक मंजु कुमारी द्वारा समारोह आयोजित कर उदघाटन किया जाना महागठबंधन के स्थानीय नेताओं को रास नहीं आ रहा है। इस बाबत राजद के प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव, झामुमो के चीना खान, कांग्रेस नेता सच्चिदानंद सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने संयुक्त हस्ताक्षरित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह योजना झारखंड सरकार के नगर विकास, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास के बाद जमुआ में आया है। गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का काम किया गया है। इसी निमित झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में सोलर से संचालित स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। कहा कि आनन-फानन में भारतीय जनता पार्टी के जमुआ विधायक...