अल्मोड़ा, अक्टूबर 12 -- द्वाराहाट, संवाददाता। बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआईटी) में राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। रिसर्च और इनोवेशन प्रदर्शनी लगने के साथ अन्य विभिन्न कार्यक्रम होंगे। राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह मनाया जाना है। बीटीकेआईटी के निदेशक डॉ. संतोषकुमार हम्पन्नावर ने बताया कि उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थानों में दो से नौ नवंबर तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम होने है। इस वर्ष समारोह का मुख्य थीम 'वर्षों से तकनीकी शिक्षा रखी गई है। रखा गया है। इसके लिए संस्थान स्तर पर मुख्य कोऑर्डिनेटर आरपी सिंह, वैभव राय, नीरज पंत और हर्ष भट्ट होंगे। संस्थान की प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रमों में...