नई दिल्ली, जुलाई 17 -- सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी और भावनाओं ने दर्शकों के दिल को छुआ था और नतीजा ये रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। आज इस फिल्म को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं और कबीर खान ने बताया है कि क्या आज के समय में ऐसी फिल्म बनाना मुमकिन होगा। कबीर खान का मानना है कि आज के वक्त में ये फिल्म शायद वो ना बना पाएं। उन्होंने कहा कि आजकल फिल्म रिलीज से पहले ही विवाद हो जाता है।क्या आज के माहौल में बनाई जा सकती है बजरंगी भाईजान? आज के समय में सोशल मीडिया पर कई फिल्मों को लेकर बैन की मांग और विवाद की खबरें सामने आती हैं। ऐसे में कबीर खान का कहना है कि वो आज के समय में बजरंगी भाईजान शायद नहीं बना सकते हैं। कबीर खान ने कहा, "मैं पक्का नहीं हूं। सच बताऊं, मुझे नहीं पता। ...