नई दिल्ली, जनवरी 16 -- अपनी किस्मत पलटना अपने ही हाथों में होता है.यह बात यूपी वॉरियर्स की हरलीन देओल ने साबित करके दिखाई है। बुधवार 14 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में धीमी बैटिंग करने के चलते यूपी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया था। उस मैच में उन्होंने 36 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 47 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.56 का रहा था। हालांकि उनके बाहर जाने के बाद कोई बैटर अच्छा नहीं कर पाई थी। मगर 24 घंटे के अंदर हरलीन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेल खुद अपनी किस्मत पलटी। यह भी पढ़ें- वैभव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने वाले प्लेयर 15 जनवरी, यानी गुरुवार को यूपी वॉरियर्स का सामना हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से हुआ। इस मैच में MI...