शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- यातायात माह के तहत मंगलवार को देवी प्रसाद इंटर कॉलेज में शाहजहांपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी विनय पांडेय ने यातायात ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी यातायात ने कहा कि सड़क पर चलने वाला प्रत्येक व्यक्ति जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ दुर्घटनाओं को रोक सकता है। उन्होंने छात्रों से हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करने, मोबाइल का उपयोग न करते हुए वाहन चलाने तथा दूसरों को भी नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने की अपील की। कार्यक्रम में 'राहवीर' बनकर सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने का संदेश भी दिया गया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाएं दूर कराईं। विद्यालय प्रशासन ने पुलिस की इ...