प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 127वें संस्करण को भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सभी 15 मंडलों के 1216 बूथों पर सुना। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के कीडगंज मंडल में बूथ संख्या 220 छीतपुर, निकट हनुमान मंदिर के पास (एमजी मार्ग) में प्रसारण तो वहीं महापौर गणेश केसरवानी ने कैंप कार्यालय कीडगंज में मन की बात सुनी। महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता आदि ने विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री का प्रेरणादायक मार्गदर्शन जनसेवा के पथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण के कार्य में निरंतर जुटे रहने की प्रेरणा देता ह...