प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- कुंडा, संवाददाता। सैनिक न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राष्ट्रीय एकता के लिए देश के नागरिक मजबूती के साथ एकजुट हो। यह बातें सोमवार को किलहनापुर स्थित यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में आयोजित रिटायर सैनिकों के कार्यक्रम में वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक रामभवन पांडेय ने कही। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने, सामाजिक समरसता बनाए रखने, गांवों के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने राष्ट्रीय एकता, राष्ट्र प्रथम की भावना, देश के समग्र विकास, समाज के उत्थान, ग्राम विकास जैसे मुद्दो पर प्रकाश डाला। इसके पहले अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वायुसैनिक पवन कुमार मिश्रा ने किया। इस म...