हाजीपुर, अगस्त 24 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र समग्र शिक्षा की ओर से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने। जिज्ञासा आधारित प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने। विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी विषय के शिक्षण को रुचिकर बनाने के उद्देश्य से 'राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम अन्तर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अन्तर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का विद्यालय, प्रखंड एवं जिलास्तर पर आयोजन सितंबर माह में होगा। जिलास्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्यस्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे। आयोजन में बजट का प्रावधन भी है जिसे मान्य कर दिया गया है। प्रतियोगिता में प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय के बच्चे शामिल होंगे। आयोजन के लिए राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवडे ने जिला शिक्...