मधुबनी, फरवरी 28 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि राशन दुकान के निरीक्षण में खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों के निरीक्षण का साकारात्मक परिणाम नहीं आ रहा है। गुरुवार को जिला स्तरीय आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न वितरण के संबंध में ग्रामीणों का फीडबैक लें। अपने रिपोर्ट में ग्रामीणों की राय का उल्लेख करें। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के क्रम में फरवरी माह में अब तक जयनगर प्रखंड का वितरण प्रतिशत सबसे अधिक जबकि फुलपरास प्रखंड का सबसे कम वितरण प्रतिशत पाया गया। डीएम ने उपस्थित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया का गंभीरतापूर्वक पूरी पारदर्शिता के साथ पर्यवेक्षण करते हुए खाद्यान्न वितरण क...