हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 17 -- प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा समर्थकों के साथ शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। प्रदेश दफ्तर में आयोजित मिलन समारोह में राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला प्रभारी हरिवंश पासवान, पूर्व राजद प्रत्याशी विनोद यादव समेत कई नेता और समाजसेवी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। स्वाति मिश्रा 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' गाने से फैमस हुईं थीं। पीएम मोदी ने भी उनके गाने की प्रशंसा की थी, अब उनके पिता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी मिलन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा शामिल थीं। मंच संचालन अनामिका पासवान ने किया। स्वाति मिश्रा ने अपने गीत भी प्रस्तुत किए। भाजपा का दामन थामने वालों में ...