वाराणसी, अगस्त 7 -- 'रामेश्वरम-बनारस पुदुक्कोट्टै स्टेशन पर रुकेगी वाराणसी। यात्रियों की सुविधा के लिए रामेश्वरम-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव 6 अगस्त से पुदुक्कोट्टै (तमिलनाडु) स्टेशन पर अस्थाई रूप से होगा। कारैक्कुडि और तिरूचिरापल्ली स्टेशनों के बीच स्थित पुदुक्कोट्टै स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 3.33 बजे पहुंचकर 3.35 बजे छूटेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...