नई दिल्ली, जुलाई 5 -- बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' का टीजर रिलीज किया जा चुका है और इसने फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। फिल्म की कहानी और इसकी डिटेलिंग्स को ध्यान में रखते हुए मेकर्स इसे दो पार्ट में बना रहे हैं। टीजर में VFX की क्वालिटी ही बता रही है कि फिल्म पर मोटा पैसा खर्च किया जा रहा है, लेकिन आखिर कितना मोटा? बड़े पर्दे पर रामायण को दिखाने में कुल मिलाकर 1600 करोड़ (16 अरब) रुपये की लागत आएगी। पहला पार्ट सीता हरण पर खत्म हो जाएगा और दूसरे पार्ट में लंका पर चढ़ाई और राम-रावण युद्ध दिखाया जाएगा। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पहले पार्ट की तुलना में दूसरा पार्ट सस्ता पड़ेगा।पहले पार्ट को बनाने में लगेंगे इतने करोड़ बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले पार्ट को बनाने में जहां 900 करोड़ (9 अरब) रुपये की ल...