नई दिल्ली, जुलाई 11 -- बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम, साई पल्लवी माता सीता और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में राम भक्त हनुमान के रोल में सनी देओल नजर आएंगे। हाल ही में 'रामायण' का इंट्रोडक्शन वीडियो रिलीज हुआ है, जिसे फैंस ने काफी किया। हर किसी ने फिल्म के विजुअल्स और स्टारकास्ट की जमकर तारीफ की। नितेश तिवारी निर्देशित 'रामायण' का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म में सनी देओल के स्क्रीन टाइम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।पहले पार्ट में सनी का स्क्रीन टाइम होगा बस इतना इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार, 'रामायण' के दो पार्ट्स आएंगे और सनी देओल दोनों ही भाग का अहम हिस्सा हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 'रामायण पार्ट 1' में सनी देओल...