बदायूं, अगस्त 6 -- नारायन ग्रीन हाउस में मेला श्रीरामलीला महोत्सव 2025 को लेकर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। मेला श्रीरामलीला महोत्सव 2025 के लिए गल्ला व्यापारी विनोद पालीवाल को पुन: प्रबंधक, सभासद उमेश बाबू वार्ष्णेयय को अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सभासद अजीत सिंह गुर्जर कोषाध्यक्ष, सभासद सूर्यप्रकाश देवल को उप प्रबंधक, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर, सुधीर सोमानी, डॉ. श्रीकृष्ण गुप्ता, मोहित गुप्ता, संजीव वार्ष्णेय डीआर, कृष्ण गोपाल मिश्रा को संरक्षक, लोकेश बाबू वार्ष्णेय को संयोजक, दीपक चौहान, अजय प्रताप सिंह, शेखर सक्सेना, आदित्य माहेश्वरी को उपाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार वाष्र्णेय को मंत्री, पीयूष शाक्य, राहुल माहेश्वरी, प्रखर माहेश्वरी, सहमंत्री, विवेक राठी को कानूनी सलाहकार, लवकुमार वार्ष्णेय, हरिओम राठौर को सह कोषाध्यक्ष, अखिल मालपाणी, सह...