इंदौर, जून 11 -- सोनम का भाई गोविंद बुधवार को मृतक राजा के परिजनों से मिलने पहुंचा था। यहां राजा की मां से मिलकर गोविंद खूब रोया। राजा के परिजनों से मुलाकात के बाद गोविंद ने राज और सोनम के बीच अफेयर की बात से इनकार किया है। भाई गोविंद का कहना है कि सोनम राज को राखी बांधती थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध जैसा कुछ नहीं था।हमारे लिए बस काम करता था राज: सोनम का भाई राजा रघुवंशी के परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बातची करते हुए गोविंद ने सोनम और राज के बीच अफेयर की बात को नकारते हुए कहा कि दोनों के बीच भाई-बहन जैसा रिश्ता था। सोनम राज को राखी बांधती थी और राज हमारे लिए काम करता था बस। दोनों के बीच अफेयर जैसा कुछ नहीं था।मां से भी कभी कुछ नहीं बताई सोनम का भाई गोविंद बुधवार को राजा के परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचा था। यहां राजा की मां स...