गोरखपुर, फरवरी 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। भागीरथी सांस्कृतिक मंच की ओर से प्रेस क्लब सभागार में रविवार को वरिष्ठ कवि सुनील श्रीवास्तव 'राज के काव्य संग्रह 'पाथेय का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. चितरंजन मिश्र व संचालन मृत्युंजय नवल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएमए की अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुप्ता व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि सौदागर सिंह, सौरभ सिन्हा, विकास श्रीवास्तव, प्रो. सूरज प्रसाद गुप्त रहे। डॉ. सत्य नारायण ने स्वागत भाषण दिया। पुस्तक परिचर्चा में प्रो. सूरज प्रसाद गुप्त, विकास श्रीवास्तव और सौरभ सिन्हा ने 'पाथेय को बहुआयामी एवं विचारोत्तेजक बताया। कवि सौदागर सिंह ने कहा कि कविताएं कवि के बच्चे समान होती हैं। सुनील श्रीवास्तव ने अपने संग्रह से व्यंग्य कविताएं पढ़ीं। अध्यक्षीय भाषण में प्रो. चितरंजन मिश्र ने कहा कि क...