रांची, फरवरी 20 -- रांची। अबुआ अधिकार मंच के अभिषेक शुक्ला ने मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए सीबीआई जांच एवं दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहले जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हुए और अब मैट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना झारखंड की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। यह उन मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय है जो पूरे वर्ष मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करते हैं। मांग की कि प्रश्नपत्र लीक करने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...