हल्द्वानी, नवम्बर 1 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के मौके में शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 'राज्य गौरव मैराथन दौड़' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में फिटनेस, एकता और राज्य गौरव की भावना को बढ़ावा देना था। मैराथन का शुभारंभ हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जीएस तितियाल, वरिष्ठ संकाय सदस्य, अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मैराथन के कोऑर्डिनेटर रवि पाल ने बताया कि करीब साढ़े पांच किमी की मैराथन में 400 से अधिक डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोगों ने प्रतिभाग किया। मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान से शुरू हुई मैराथन रामपुर रोड-ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा-मंडी बाईपास होकर बरेली रोड...