छपरा, जनवरी 24 -- छपरा। शिक्षक समाज के अप्रतिम योद्धा, संघर्ष के हस्ताक्षर और सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के लोकप्रिय जिला सचिव रहे स्वर्गीय राजा जी राजेश की स्मृति में राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल, छपरा में "राजा जी" स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। बसंत उत्सव के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और सभी अपने प्रिय नेता को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए भावविभोर दिखे। सभा की अध्यक्षता सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व सचिव रामजीवन सिंह उर्फ कवि जी ने की। मंच पर उनके साथ राजा जी के साथ कार्य कर चुके चंद्रमा सिंह, सभाजीत सिंह, जटी विश्वनाथ बाबा, सुरेश सिंह, रजनीकांत सिंह, शबीब अंसारी, जयनाथ यादव, मुकेश श्रीवास्तव सहित कई सेवानिवृत्त शिक्षक मौजूद रहे। भारतीय स्टेट बैंक बाजार समिति शाखा की ओर से स्व...