अल्मोड़ा, मार्च 4 -- मोहान स्थित आईएमपीसीएल दवा कंपनी के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों का आंदोलन मंगलवार को 144 वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अपना समर्थन देते हुए सरकार पर हमला बोला। उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि संगठन अध्यक्ष जयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में कर्मचारी बीते 144 दिन से आंदोलन में जुटे हैं। इसके बाद भी सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। पीसी तिवारी ने कहा कि वह कर्मचारी संघ के आंदोलन को अपना समर्थन देते हैं। आरोप लगाया कि साल दर साल दवा फैक्ट्री करोड़ों रुपये का लाभ अर्जित कर रही है। इसके बाद भी फैक्ट्री का निजीकरण करना समझ से परे है। सरकार अपने राजनैतिक संबंधों के चलते फैक्ट्री का निजीकरण कर उसे प्राइवेट हाथों में सौंपने की कोशिश कर रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार उत्तराखंड क...