प्रयागराज, जुलाई 6 -- पूर्व सैनिकों को राजनीतिक, धार्मिक, जातीय उन्माद से दूर रहना चाहिए। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति की मासिक बैठक में पूर्व सैनिकों ने अपने साथियों से यह आह्वान किया। तपोवन पार्क में रविवार को आयोजित पूर्व सैनिकों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सभी पूर्व सैनिकों को देश, समाज हित में काम करना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ईश्वर चंद्र तिवारी ने कहा कि राजनीतिक, धार्मिक, जातीय उन्माद से दूर नहीं रहे तो बड़ा नुकसान हो सकता है। इनमें लिप्त पाए जाने पर पेंशन भी रोकी जा सकती है। बैठक में पूर्व सैनिकों ने समिति की ओर से 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाने का भी निर्णय लिया। समिति के संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल ने आयोजन के संबंध में बताया कि 25 जुलाई को शाम चार बजे शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। 26 जुला...