सीतामढ़ी, फरवरी 24 -- सोनबरसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सिंहवाहिनी पंचायत अंतर्गत नरकटिया गांव में महिला राजद प्रदेश अध्यक्ष सह परिहार विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी रितु जायसवाल के द्वारा आवासीय कार्यालय पर राजद क्रियाशील सदस्यों के सम्मान में समारोह आयोजितकिया गया। इसमें भेरहिया, बथुआरा, नरंगा उत्तरी, धनहा पंचायत के क्रियाशील सदस्य को सम्मानित किया गया। रितु द्वारा परिहार विधानसभा अंतर्गत राजद के बूथ स्तरीय क्रियाशील सदस्यों को लगातार सम्मानित करते हुए अब तक 20 पंचायत के सदस्यों को सम्मानित किया जा चुका है। इस दौरान समारोह में उपस्थित सदस्यों ने बूथ स्तर पर कैसे संगठन मजबूत होगा सुझाव दिया। क्रियाशील सदस्यों को संबोधित करते हुए रितु जायसवाल ने कहा कि बूथ स्तर पर राजद को मजबूत करने में आपकी भूमिका निर्णायक है। तेजस्वी के नेतृत्व में ...