नई दिल्ली, अगस्त 2 -- फिल्म के किसी किरदार के साथ जब आपका एक जुड़ाव बन चुका हो और आखिर में आकर उस किरदार की मौत हो जाए तो यह आपका दिल तोड़ देता है। कुछ ऐसा ही हुआ था साल 2013 में आई फिल्म 'रांझणा' में। फिल्म के क्लाइमैक्स में इसके लीड हीरो कुंदन की मौत हो जाती है। कुंदन की मौत ने दर्शकों को झिंझोड़ कर रख दिया था। अब साल 2025 में जब इस फिल्म का AI से किए गए बदलाव के साथ नया वर्जन रिलीज किया गया तो लोग शॉक्ड रह गए। क्योंकि इस नए वर्जन में कुंदन की मौत नहीं होती, वह फिर से जी उठता है। पब्लिक कनफ्यूज है, जहां कुछ लोगों को यह बहुत पसंद आया तो वहीं कुछ को क्लाइमैक्स बिलकुल रास नहीं आया।बदले हुए क्लाइमैक्स पर रिएक्शन 'रांझणा' की री-रिलीज का यह क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। जहां एक तरफ कुछ लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी...