नई दिल्ली, अगस्त 2 -- साल 2013 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'रांझणा' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म में साउथ सुपरस्टार धनुष और सोनम कपूर की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया। दोनों ही स्टार्स की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। 2013 में आई 'रांझणा' ब्लॉकबस्टर हिट थी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एक मास्टरपीस माना जाता है, अब पूरे 10 साल के बाद डायरेक्टर इस फिल्म का सीक्वल लेकर आए हैं। 'रांझणा' के सीक्वल में भी धनुष लीड रोल में हैं।'अंबिकापथी' का थिएटर से वीडियो हुआ वायरल 'रांझणा' को कुछ हफ्ते पहले फिर से रिलीज किया गया है। रिलीज के साथ ही ऐसी खबरें आई थीं कि निर्माताओं ने AI तकनीक का इस्तेमाल करके फिल्म के दुखद अंत को हैप्पी एंडिंग में बदल दिया है, लेकिन ये खबरें झूठी निकलीं। इसी बीच अब शुक्रवार, 1 अगस्त को, रांझणा का तमिल वर्जन, 'अ...