नोएडा, अक्टूबर 18 -- नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में आज 'सनातनी क्रिकेट लीग' का आयोजन हो रहा है। इस क्रिकेट लीग में कुल चार टीमें- वृंदावन वॉरियर्स, बजरंग ब्लास्टर्स, राधे रॉयल्स और राघवा राइडर्स हिस्सा ले रही हैं। देश के चार प्रमुख धर्माचार्य देवकीनंदन ठाकुर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, इंद्रेश उपाध्याय और चिन्मयानंद बापू इस अनोखे टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं। इस मैच को आप देवकीनंदन ठाकुर के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। सनातन न्यास फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस मैच का मकसद हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए धन जुटाना है। यहां देखें LIVE मैचये चार टीमें ले रहीं हिस्सा बजरंग ब्लास्टर्स BAJRANG BLASTERS :- धीरेंद्र शास्त्री (कप्तान), दीपेश सोनी, सत्यम शुक्ला,मनीष जाट,मनीष त...