रुद्रपुर, दिसम्बर 13 -- शांतिपुरी, संवाददाता। शांतिपुरी ग्रीन क्लब द्वारा नशे के खिलाफ आयोजित तृतीय 'रन शांतिपुरी' कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को सार्वजनिक खेल मैदान, शांतिपुरी में होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट सुबह आठ बजे हरी झंडी दिखाकर करेंगे। शनिवार को कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में सभी कार्यकर्ता जुटे रहे। कार्यक्रम के संयोजक ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता शेखर त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को टोलीवार जिम्मेदारियां सौंपीं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में विभिन्न आयु वर्ग के महिला व पुरुषों की पांच और दस किलोमीटर दौड़ के साथ पुश-अप, प्लैंक, स्किपिंग, चिन-अप, आर्म रेसलिंग तथा टग ऑफ वार जैसी आकर्षक स्पर्धाएं शामिल होंगी। कार्यक्रम को भव्य तरीके से संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां क...