लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- खेल महोत्सव के नौ दिनों के दौरान क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, दौड़, खो-खो, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नौ दिनों तक चला यह खेल आयोजन शहर में खेल संस्कृति को मजबूत करने के साथ युवाओं को सकारात्मक दिशा देने वाला साबित हुआ। समापन दिवस की शुरुआत स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत आयोजित 'रन फॉर राम' मैराथन दौड़ से हुई। मैराथन को प्रांत प्रचारक कौशल, सदस्य विधान परिषद स्नातक वर्ग इंजीनियर अवनीश सिंह पटेल, विभाग प्रचारक अभिषेक, जिला प्रचारक अविनाश, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष कपिल श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन में 1600 से अधिक ...