वाराणसी, अक्टूबर 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। आईआईटी बीएचयू में 400 से ज्यादा छात्र-छात्राएं 'रन फॉर यूनिटी' में शरीक हुए। माध्यमिक और परिषदीय विद्यालयों में भी आयोजनों में बच्चों ने बारिश के बावजूद उत्साहपूर्वक भाग लिया। आईआईटी बीएचयू के मानवतावादी अध्ययन विभाग की तरफ से एकता दौड़ में बीटेक प्रथम वर्ष के 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 1.5 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया। दोपहर 3:30 बजे विभागाध्यक्ष प्रो. पीके पांडा ने दौड़ को झंडी दिखाई। आयोजन सचिव डॉ. सतीश कन्नौजिया ने विभागाध्यक्ष के साथ प्रो. अमृता द्विवेदी और प्रो. काव्य कृष्णा का स्वागत किया। दूसरी तरफ, डीआईओएस भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के सभी 31 राजकीय, 108 अशासकीय स...