अल्मोड़ा, जून 17 -- रानीखेत, संवाददाता। ताड़ीखेत में मंगलवार को 'रन फार योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल और हैड़ाखान ट्रस्ट हॉस्पिटल चिलियानौला के निदेशक डॉ. विजयशील उपाध्याय की देखरेख में कई प्रतिभागियों ने योग के प्रचार प्रसार का संकल्प जताया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मोहम्मद शाहिद ने भी योगा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विधायक डॉ नैनवाल का सहयोग के लिए आभार जताया। 'रन फार योगा में अटल उत्कृष्ट राइंका ताड़ीखेत के छात्र भास्कर सिंह फर्त्याल ने प्रथम, आशु रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि गीता पपने तीसरे और तेजस चतुर्थ स्थान पर रहे। विधायक डॉ नैनवाल ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह, रोजी नय्यर, पूर्व प्रधान मंजीत भगत, डॉ. राहुल त्यागी, धन सिंह नेगी...