वाराणसी, फरवरी 24 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू के प्रबंधन शास्त्र संस्थान में 'रणसंग्राम 9.0 का आयोजन किया गया। दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन रविवार को छात्र छात्राओं ने विविध मनोरंजक प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी की। 'स्प्लिट पर्सोना में प्रतिभागियों ने समूहों में टीवी शो, फिल्में, समाचार चैनलों के विभिन्न पात्रों को निभाया। 'क्लैश ऑफ माइंड्स में प्रतिभागियों ने अपने तर्क और सोचने की क्षमता को प्रदर्शित किया। 'टग ऑफ वॉर ने रोमांचक शक्ति-परीक्षण प्रस्तुत किया, जिसमें पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग टीमों ने भाग लिया। 'ब्रेकिंग ब्रैट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को भारतीय समाज में अवैध या अनैतिक माने जाने वाले उत्पादों के लिए रणनीतिक प्रचार और विज्ञापन बनाने की चुनौती दी गई। इस प्रतियोगिता में सट्टेबाजी, लॉटरी ऐप्स, और वाणिज्यिक सरोगेसी...