नई दिल्ली, फरवरी 16 -- यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल, समय के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता से जुड़ा एक अश्लील सवाल पूछा था। इसके बाद से ही समय रैना और रणवीर की जमकर आलोचना हो रही है। इस आलोचना के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक लड़का है जो ये दावा कर रहा है कि उस एपिसोड की शूटिंग के दौरान दर्शकों में शामिल था। उसने बताया कि रणवीर ने उस टिप्पणी के बाद क्या किया था।रणवीर ने टिप्पणी करने के बाद मांगी थी माफी mohit.k_01 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने ये वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में मोहित दावा कर रहे हैं कि रणवीर वाले एपिसोड में वो दर्शक थे। वो वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा, "जब वो एपिसोड एयर हुआ, एयर होने के पहली ...