पेरिस, फरवरी 12 -- फ्रांस की तीन दिनों की यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उड़ते विमान में बातचीत की है। भारतीय विदेश सचिव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि भारत-फ्रांस संबंधों ने पूरी तरह से नई ऊंचाइयों को छू लिया है। मिसरी के मुताबिक, मोदी और मैक्रों ने 'आपसी रणनीतिक साझेदारी, वैश्विक मामले, आतंकवाद, यूरोप, पश्चिम एशिया तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र के भू-राजनीतिक घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया है। यात्रा समाप्ति से पहले एक संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के लिए अपने साझा दृष्टिकोण की पुष्टि की। दोनों नेताओं ने अपने द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति की सराहना की और इसे और आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी जताई। संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है...