भभुआ, अगस्त 11 -- प्रखंड बीस सूत्री समिति के कार्यालय का श्रम मंत्री ने किया उद्घाटन बोले मंत्री, पहले भी सरकार थी, पर सभी व्यवस्था हो गई थी बदहाल (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बीस सूत्र कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने समिति का गठन कर आम जनता की सेवा का एक बड़ा अवसर दिया है। इसका उद्देश्य सरकारी की योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाना और उनकी परेशानी को दूर करना है। सदस्यों को अपने दायित्व का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा एनडीए की सरकार में गलत करने वाला कोई व्यक्ति नहीं बचेगा। चाहे वह पक्ष या विपक्ष का नेता या फिर अधिकारी हो। उन्होंने बिना नाम लिए लालू-राबड़ी की सरकार पर हमला बोला और कहा कि पहले भी सरकार थी, जिसके शासनकाल मेंं ...