हल्द्वानी, जून 22 -- भीमताल। नगर के बोहराकुन स्थित माइंड पावर यूनिवर्सिटी में रविवार को हार्मोनाइजिंग इनर स्पेस कल्टीवेटिंग आउटर अर्थ योग फ्रंटियर साइंस फॉर रिजनरेटिव सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि नीलम यूनिवर्सिटी के प्रबंधक निदेशक डॉ. बलराज डांडा एवं डॉ. संदीप चहल ने किया। इस दौरान डॉ. डांडा ने कहा कि योग अपने आप में पूर्ण चिकित्सा विज्ञान है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपने जीवन में योग को अपनाने का आह्वान किया। वहीं माइंड पावर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. योगेश कुमार ने कहा कि योग से शारीरिक ही नहीं मानसिक स्थिति भी संतुलित होती है। यह कार्यक्रम माइंड पावर यूनिवर्सिटी और अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान परिधान एवं परिसर आईसीईआरटी और यूएसए के सहयोग से आयोजित किया गया। क...