आगरा, जून 11 -- अबकी बार 'योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ थीम पर होने वाले योग सप्ताह एवं ग्यारहवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जनपद में 15 से 21 जून तक जनपद में योग सप्ताह होगा। इसकी व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को आयोजनों की जिम्मेदारी सौंपी है। योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम मेधा रूपम ने जनपद में 21 जून को योग दिवस में अधिक से अधिक जनसामान्य को प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक योगाभ्यास कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 15 जून को श्री गणेश इण्टर कॉलेज में योग सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। 21 जून को पुलिस लाइन्स में सुबह 5 से 7 बजे योग दिवस होगा। डीएम ने कहा कि, संबंधित विभाग तैयारी का माइक्रोप्लान तैयार कर योग सप्ताह को वृहद स्तर पर सफल बनाने में जुटें, इसमें जनप्रतिनिधिगणों क...