मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुशहरी। प्रखंड सभागार में बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह बोचहां विधानसभा के ईआरओ संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें ईआरओ और बीडीओ सह एआरओ चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बारे में जानकारी दी। प्रमुख दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि योग्य मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करवाने में मदद करें। इस मौके पर प्रमुख गणेश कुमार, पीओ अजय सहाय, बीडब्लूओ पूजा कुमारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष अनवार अहमद, मुखिया रीना देवी, तरुण पासवान, तुफैल अहमद, रामजी साह, देवेंद्र राम, अभिषेक कुमार, मो. कलाम, मुकेश कुमार, उमाशंकर राय, कुमार सौरभ, कृष्ण मुरारी सिंह, मो. जसीम, उदय ठाकुर, सरपंच निर्मला देवी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...