नई दिल्ली, जुलाई 27 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में लीप के बाद एक्ट्रेस रिया शर्मा की एंट्री हुई थी। रिया शो में झनक का किरदार निभा रही हैं। रिया शर्मा को शो में काफी पसंद किया जा रहा है। अब खबर है कि रिया शर्मा स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्टर रोहन मेहरा को डेट कर रही हैं। कहा जा रहा है कि रिया शर्म और रोहन मेहरा ढाई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। रोहन को डेट कर रहीं रिया एक्टर्स से जुड़े सूत्रों ने ई टाइम्स को बताया, "रोहन और रिया की मुलाकात तीन साल पहले एक पार्टी में म्यूचल दोस्त के जरिए हुई थी और दोनों एक दूसरे से काफी कनेक्ट हो गए थे। उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। अपनी कला को लेकर दोनों का जोश और फैमिली वैल्यूज दोनों को करीब लेकर आए।" रिया को दो म्यूजिक वीडियो में किया डायरेक्ट रिपोर्ट में आगे कहा गया, दो...