नई दिल्ली, अगस्त 12 -- टीवी के लोकप्रिय शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में स्वर्णा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस नियति जोशी ने शो छोड़ दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की पुष्टि की है और लंबा नोट लिखा है। बता दें, नियति पिछले छह सालों से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में स्वर्णा का किरदार निभा रही हैं। नियति ने लिखा, "कहते हैं न, कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता। छह शानदार सालों और अनगिनत यादों के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपने किरदार स्वर्णा को भावभीनी विदाई देने का समय आ गया है। खूबसूरत दोस्ती और उससे मुझे जो सम्मान और प्रशंसा मिली, वो जिंदगी भर याद रहेगी। डीकेपी हमेशा मेरा दूसरा घर रहेगा। किसी ऐसी चीज को अलविदा कहना आसान नहीं जो मेरे दिल के बहुत करीब हो। ये रिश्ता क्या कहलाता है, मुझे तुम्हारी बहुत य...