नई दिल्ली, मई 21 -- सुप्रीम कोर्ट ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को अंतरिम जमानत दे दी है। महमूदाबाद को रविवार को हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया था। महमूदाबाद की जमानत पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद का रिएक्शन सामने आया है। सांसद ने इस जमानत को मोदी सरकार और BJP के मुँह पर ज़ोरदार तमाचा बताया है। सांसद ने एक्स पर जमानत से जुड़ी खबर का लेख शेयर करते हुए लिखा- ये मोदी सरकार और BJP के मुँह पर ज़ोरदार तमाचा है। प्रोफ़ेसर अली ख़ान को बिना किसी सबूत जबरन गिरफ़्तार किया गया था। उन्होंने लिखा, भारतीय सेना की बहादुर बेटी का अपमान करने वाला भाजपा का मंत्री विजय शाह खुलेआम घूम रहा है। देश के पक्ष में सच बोलने वाला प्रोफ़ेसर अली ख़ान जेल में। इसके बाद संजय सिंह ने ताना...