नई दिल्ली, मई 15 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी कंगना रनौत उन लोगों में से हैं जो बिना किसी हिचक के अपनी बातें रखना जानती हैं।इसकी वजह से कई बार वो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का निशाना बन जाती हैं। अब कंगना रनौत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ट्वीट किया था। इस ट्वीट में कंगना पीएम मोदी और ट्रंप की तुलना करते हुए नजर आ रही थीं। उन्होंने पीएम मोदी को सब अल्फा मेल का बाप बताया था। कंगना के इस ट्वीट पर बहुत से लोगों ने उन्हें ट्वीट डिलीट करने की सलाह दी थी और कंगना ने अपना ये ट्वीट डिलीट भी कर दिया है।क्या है पूरा मामला? दरअसल, बिजनेस जगत से एक खबर आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वो भारत में आईफोन प्रोडक्शन ना बढ़ाएं। ट्रंप का कहना है कि एप्पल को अमेरिका में ही एप्पल डिवाइसेज का प्रोडक्शन बढ़ाना ...