नई दिल्ली, जून 26 -- रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को रिलीज हुए 12 साल हो गए, लेकिन इसके किरदार, गाने और डायलॉग्स आज भी उतने ही ताजे हैं। फिल्म की री-रिलीज़ ने भी 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है[5]। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती भी नजर आए थे? और नहीं, वे अदीति (कल्कि कोचलिन) के दूल्हे नहीं थे, बल्कि शादी के फोटोग्राफर बने थे!कैसे हुआ राणा का कैमियो? फिल्म के सेकंड हाफ में जब अदीति की शादी होती है, तो शादी के मंडप और हलचल के बीच एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर दिखता है-यही हैं राणा दग्गुबाती। उनका किरदार है विक्रम जयसवाल, जो शादी की हर खूबसूरत और इमोशनल पल को अपने कैमरे में कैद करता है[2]। राणा का रोल छोटा जरूर था, लेकिन उनकी मौजूदगी ने सीन को और रियल बना दिया।...