नई दिल्ली, जनवरी 27 -- रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' री-रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। जी हां, साल 2013 में आई इस फिल्म को 11 साल बाद भी सिनेमाघरों में देखा जा रहा है और पंसद भी किया जा रहा है। साल 2013 में जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आइए आपको बताते हैं कि 11 साल बाद इस फिल्म ने कितने करोड़ कमाए हैं।'ये जवानी है दीवानी' की कमाई 'ये जवानी है दीवानी' तीसरी ऐसी फिल्म है जिसने सिनेमाघरों में री-रिलीज होने पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। सबसे पहले नंबर पर है 'तुम्बाड'। ये फिल्म जब सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई तब इसने 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे नंबर पर है 'घिल्ली'। थलपति विजय की एक्शन फिल्म ने री-रिलीज होने...